CM की बड़ी घोषणा, 35 हजार कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, 25 हजार पदों पर भर्ती

EMPLOYEES-pensioners

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के संविदा कर्मचारियों (contract employees) को बड़ी राहत मिली है। दरअसल मुख्यमंत्री (CM) ने मंगलवार को 35000 सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) की सेवाओं को नियमित करने के अपने फैसले की घोषणा की। पदभार ग्रहण करने के बाद भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य सरकार 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करेगी। समूह सी और डी के 35,000 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का निर्णय लिया गया है। CM भगवंत मान ने इससे पहले सरकारी विभागों में 25,000 पदों को भरने की घोषणा की थी।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए हैं। CM Maan ने कहा कि चुनाव से पहले उनकी पार्टी ने वादा किया था कि वह सत्ता में आने के बाद Contract Employees को नियमित करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही सरकार के सभी अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और मुख्य सचिव से संविदा रोजगार की प्रथा को रोकने का निर्देश दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi