भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शत प्रतिशत टीकाकरण (Vaccination) के प्रयास कर रही सरकार ने आज 24 नवम्बर को टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया है। पूरे प्रदेश में बनाये गए टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था सरकार ने की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है वे कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से अपील की है कि आज फिर टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण किया जायेगा। पिछले टीकाकरण महाअभियानों की तरह ही इस बार भी आप आगे आएं और शत प्रतिषत वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनायें।
ये भी पढ़ें – MP Corona: मप्र में कोरोना विस्फोट, आज 22 नए केस, अकेले इंदौर में मिले 13 पॉजिटिव
टीकाकरण महाअभियान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का असर भी देखने को मिल रहा है। लोगों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सर्दी के बावजूद दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में 4 लाख 75 हजार 859 लोग वैक्सीन लगवा चुके थे।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना चांदी दोनों सस्ते, खरीदने का सुनहरा मौक़ा
आज फिर प्रदेश में #MPVaccinationMahaAbhiyan है। मेरी आप सभी से एक बार फिर अपील है कि जिन नागरिकों ने टीकाकरण नहीं कराया है वह निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं और हर बार की तरह इस बार भी महाअभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें: CM pic.twitter.com/rIyJlGo7gU
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 24, 2021
मध्यप्रदेश में दोपहर 12 बजे तक
4 लाख 75 हजार 859 नागरिकों का हुआ टीकाकरण।#MPVaccinationMahaAbhiyan#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/IEx6gSYxV8— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 24, 2021