आज महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे अमित शाह, संतों से करेंगे मुलाकात, CM योगी रहेंगे मौजूद

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हू"

Sanjucta Pandit
Published on -

Maha Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर के लोग बड़ी संख्या में स्नान करने पहुंच रहे हैं। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह सहित यूपी के सीएम योगी संगम में डुबकी लगाएंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।

गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब तक 9 कुंभ और अर्ध कुंभ में हिस्सा ले चुके हैं। इस बार का महाकुंभ उनके जीवन का 10वां स्नान होगा।

गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर लिखा, “सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं।”

साधु संतों से करेंगे मुलाकात

बता दें कि आज सुबह 11 बजे गृह मंत्री प्रयागराज पहुंच जाएंगे, जहां वह सबसे पहले संगम में स्नान और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन कर पवित्र अक्षयवट पहुंचेंगे और वहां दर्शन करने के बाद साधु संतों से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

सपा अध्यक्ष ने रविवार को लगाई थी डुबकी

महाकुंभ मेले में विभिन्न नेताओं का लगातार आना-जाना जारी है। बीते रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी डुबकी लगाई थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 11 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News