Maha Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर के लोग बड़ी संख्या में स्नान करने पहुंच रहे हैं। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह सहित यूपी के सीएम योगी संगम में डुबकी लगाएंगे। जिसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।
गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बात की जानकारी दी थी कि वह अब तक 9 कुंभ और अर्ध कुंभ में हिस्सा ले चुके हैं। इस बार का महाकुंभ उनके जीवन का 10वां स्नान होगा।
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर लिखा, “सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं।”
सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2025
साधु संतों से करेंगे मुलाकात
बता दें कि आज सुबह 11 बजे गृह मंत्री प्रयागराज पहुंच जाएंगे, जहां वह सबसे पहले संगम में स्नान और पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन कर पवित्र अक्षयवट पहुंचेंगे और वहां दर्शन करने के बाद साधु संतों से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
सपा अध्यक्ष ने रविवार को लगाई थी डुबकी
महाकुंभ मेले में विभिन्न नेताओं का लगातार आना-जाना जारी है। बीते रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी डुबकी लगाई थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 11 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ के पावन अवसर पर ‘संगम’ में:
एक डुबकी माँ त्रिवेणी को प्रणाम की…
एक डुबकी आत्म-ध्यान की…
एक डुबकी सर्व कल्याण की…
एक डुबकी सबके उत्थान की…
एक डुबकी सबके मान की…
एक डुबकी सबके सम्मान की…
एक डुबकी सर्व समाधान की…
एक डुबकी दर्द से निदान की…
एक डुबकी प्रेम के आह्वान… pic.twitter.com/LN1hLQ1Q0p— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 26, 2025