Covaxin को लेकर बड़ा दावा, कोरोना वायरस के खिलाफ इतने प्रतिशत है प्रभावी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की सांझेदार US डेवलपर कंपनी ने covaxin को लेकर बड़ा दावा किया है। US ड्रग डेवलपर Ocugen ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय साझेदार भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन Covaxin को कोरोना (corona)  के गंभीर मामलों के खिलाफ 77.8% प्रभावी पाया गया है।

यूएस ड्रग डेवलपर Ocugen ने कहा कि Covaxin ने हल्के मध्यम और गंभीर Corona रोग में वैक्सीन ने 77.8% तक प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया। भारत बायोटेक का दावा है कि किए गए चरण 3 के trail में Covaxin ने तेजी से उभरते बी.1.617.2 (डेल्टा) और बी.1.351 (बीटा) वेरिएंट के खिलाफ अधिक सुरक्षा हासिल की। कंपनी ने कहा कि जो भी इस वेरिएंट से संक्रमित थे। वैक्सीन उनपर बेहद सफल रही है और लोगों पर प्रभावकारिता दर 65.2% पाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi