CTET 2022 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, जानें संभावित तिथि, शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पैटर्न और नियम बदलाव

CTET Admit Card 2021

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई (CBSE) छात्र एक तरफ बेसब्री से कक्षा 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कररहे हैं। वहीँ दूसरी तरह सीटेट 2022 (CTET 2022) के लिए भी उम्मीदवार लंबे समय से प्रतीक्षा में है। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि नोटिफिकेशन (Notification) जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि अभी के अपडेट के मुताबिक CTET परीक्षा नोटिफिकेशन या फिर अगस्त में जारी होने की संभावना जाहिर की गई है।

दरअसल नोटिफिकेशन परीक्षा के 3 महीने पहले जारी किया जाता है। अब ऐसे में यदि जुलाई में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है तो परीक्षा दिसंबर में आयोजित होती है। ऐसे में अगर इस पैटर्न (pattern) के मुताबिक CTET जुलाई 2022 की परीक्षा दिसंबर तक हो सकती है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्रेषित नहीं की गई है। CTET अधिसूचना 2022 जुलाई के अंत तक या अगस्त 2022 में एक पीडीएफ फाइल प्रारूप में ‘सूचना बुलेटिन’ के रूप में किसी भी समय जारी होने की उम्मीद है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi