नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट केंद्र सरकार (Central government) ने 7th Pay commission केंद्रीय कर्मचारियों (Employees) के महंगाई भत्ते में 34% की वृद्धि (DA hike) कर दी है। 3% डीए वृद्धि की घोषणा के बाद भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा भी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की घोषणा की गई है। दरअसल इस मामले में भारतीय डाक विभाग ने कर्मचारियों के लिए डीए वृद्धि के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक भारतीय डाक सेवकों (Indian postal servants) को भी 34 फीसद की दर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowances) उपलब्ध कराया जाएगा। इस मामले में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि ग्रामीण डाक सेवकों को भी केंद्रीय कर्मचारियों की भांति ही महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2022 से लागू होगा।
CBSE : 10वीं-12वीं टर्म-2 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, छात्रों के एडमिट कार्ड जारी, रिजल्ट पर नई सूचना
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के का.ज्ञा. सं. 1/2/2022-ई-II (बी) दिनांक 31.03.2022, विभाग के पत्र संख्या PP-8/2/2021-PAP दिनांक 04.04.2022 द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) भी 01.01.2022 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू दरों पर मूल TRCA पर महंगाई भत्ते के भुगतान के हकदार बन जाते हैं।
इसलिए विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण डाक सेवकों को देय महंगाई भत्ता उसी दर पर होगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को देय है, यानी 1 जनवरी, 2022 से 34% की दर से दिए जाएंगे। आदेश के मुताबिक इस खाते पर होने वाले व्यय को संबंधित लेखा शीर्ष के अंतर्गत “वेतन” मद में नामे किया जाएगा और स्वीकृत अनुदान से पूरा किया जाना चाहिए। एकीकृत वित्त विंग की सहमति से उनकी डायरी संख्या 02/2022-23/एफए-सीएस (पी) दिनांक 08.04.2022 के तहत जारी किया जाता है।
आदेश कॉपी