Dewas News : भूमाफ़िया पर देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 11840 वर्गफीट सरकारी भूमि कब्जे से हुई मुक्त

देवास/कन्नौद, सोमेश उपाध्याय। प्रदेश में एंटीमाफिया अभियान (anti-mafia campaign) का असर देवास (Dewa) जिले में भी देखा जा रहा है। इसी अभियान के तहत देवास जिले के कन्नौद में लाखो रुपए की सरकारी जमीन (Government land) कब्जे से मुक्त कराई गई। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला (Collector Chandramouli Shukla) व एसपी शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में आज स्थानीय कन्नौद पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत टाकलीखेडा के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम टाकलीखेडा के कुख्यात बदमाश रहमान द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन को पुलिस द्वारा कब्जामुक्त करा दिया गया है।

Dewas थाना कन्नौद का फ़रार आरोपी बन्नू उर्फ़ रमज़ान पिता रहमान के द्वारा लगभग 11840 वर्गफीट शासकीय भूमि अपने क़ब्ज़े में कर ली गई थी, जिसे आज पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मौक़े पर पहुँचकर विधिवत आधार पर मुक्त करा लिया गया है। भूमाफ़िया बन्नू के शासकीय भूमि क़ब्ज़े वाले स्थान से सागौन की कई सिल्लियाँ तथा सागौन से बने फ़र्नीचर भी पाये गये।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi