Shivraj के सिंगल क्लिक से किसानों को होगा यह बड़ा फायदा, कांग्रेस ने की आपत्ति

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) शनिवार को किसानों (farmers) के खाते में डेढ़ हजार करोड़ रू डालेंगे। सुबह 11:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग (election commission) में शिकायत की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) शनिवार को सुबह 11:30 बजे किसानों के खाते में डेढ़ हजार करोड़ रुपए डालेंगे।

यह राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भाग है जिसके तहत मुख्यमंत्री साल भर में हर किसान को 4000 रू देते हैं। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी और उनके द्वारा 6000 रू प्रति किसान प्रतिवर्ष दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पृथ्वीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जब वे मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने सोचा कि जब प्रधानमंत्री 6000 रू दे रहे हैं और अगर राज्य सरकार इसमें 4000 रू और मिला देती है तो किसानों को फायदा होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi