जयपुर, डेस्क रिपोर्ट कोरोना (corona) की दूसरी लहर राजनेताओं पर भी कहर बरपा रही है। अब तक कई विधायक (MLA) और मंत्री सहित कई नेता कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई है। जहां राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया (jaggannath pahadiya) का निधन हो गया है। वह कोरोना से पीड़ित थे।
राजस्थान के दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया के निधन के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि पहाड़िया हमारे बीच नहीं रहे। कोरोना की वजह से वह चले गए हैं। उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के लिए शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
Read More: नकली रेमडेसिवीर मामले में मुख्य आरोपी पर एसआईटी का शिकंजा, अस्पताल के रिकार्ड होंगे जब्त
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन का खबर बेहद दुखद है। पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के रूप में लंबे समय तक देश की सेवा की। पहाड़िया देश के वरिष्ठ नेताओं में थे। उनका जाना व्यक्तिगत क्षति है।
वही जगन्नाथ पहाड़िया के निधन पर गुरुवार को राजस्थान में 1 दिन का राजकीय शोक के ऐलान किया गया है। जहां सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किए गए हैं।
श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है।
ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 19, 2021
प्रारम्भ से ही उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह था, श्री पहाड़िया के जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 19, 2021
पूर्व राज्यपाल व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन का दुखद समाचार मिला। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में उच्च पदों पर रहकर प्रदेश एवं देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे व परिजनों को संबल प्रदान करें।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 19, 2021