Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

विधायकों की किला ‘बंदी’, अधिकारी बोले “गए तो बाघ खा जाएगा”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मंत्री और कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा (sajjan verma) ने प्रदेश सरकार पर जनजाति वर्ग, उनकी संस्कृति और अस्तित्व पर को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रानी कमलापति (Rani kamlapati) के किले की दुर्दशा का निरीक्षण करने के लिए कांग्रेस विधायक दल को अधिकारियों ने बाघ मूवमेंट का बहाना बनाकर अनुमति नहीं दी।

हबीबगंज रेलवे स्टेशन (habibganj railway station) का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर करने के बाद कांग्रेस ने इसे शिवराज सरकार (Shivraj Government) का पॉलीटिकल स्टंट बताया था। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से बयान आया था कि गिन्नौरगढ़ में रानी कमलापति का किला बदहाली और गुमनामी का शिकार है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का कहना है कि जब वे इस किले का निरीक्षण करने गए तो उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों की एक समिति प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बनाई और उसे गिन्नौरगढ़ के किले का निरीक्षण के लिए जाने को कहा।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi