अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा फैमिली पेंशन का लाभ, आदेश जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट देश के प्री कमीशन अधिकारी (pre commission officer) कर्मचारियों (employees) के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल देश की सेवा और सुरक्षा से पहले ही मृत्यु का शिकार होने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए अब मोदी सरकार (modi government) ने Family Pension कीबड़ी घोषणा की है। दरअसल रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने एक मानवीय कदम उठाया है। जिससे अब सेवा और सुरक्षा करने से पहले मृत्यु का शिकार होने वाले प्री कमीशन अधिकारियों (pre commissioned officers)  के परिवार वाले को भी पेंशन (Family pension) का लाभ दिया जाएगा।

इस मामले में 8 जून 2022 को डिपार्टमेंट ऑफ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर ने एक चिट्ठी जारी की है। जिसके मुताबिक SSCO-ECOs प्री कमीशन अधिकारियों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस मामले में फैसला किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अधीन पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के मुताबिक शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर और इमरजेंसी कमीशन ऑफिसर के तहत सेना में शामिल होने वाले सैनी कर्मचारी जो कमिश्निंग से पहले ही किसी वजह से मृत्यु का शिकार हो जाते हैं। उनके परिवार को भी और फैमिली पेंशन का लाभ दिया जाएगा। हालांकि पहले यह व्यवस्था कायम नहीं थी। जिसके कारण मिलिट्री ट्रेनिंग के दौरान किसी दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण कर्मचारियों के परिवार को फैमिली पेंशन का लाभ नहीं मिलता था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi