पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज़, पारिवारिक पेंशन में 7.5 गुना तक की वृद्धि, आदेश जारी, मिलेगा 1 लाख रुपए से अधिक का लाभ

pensioner pension

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश सरकार ने कर्मचारी सहित पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत दी है। दरअसल नई पारिवारिक पेंशन -1965 के तहत (family pension) पेंशन में 7 गुना से अधिक की वृद्धि की गई है। जिसका लाभ पेंशनर्स के लाभार्थियों को मिलेगा। दरअसल प्रदेश के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार सरकारी सेवा माता-पिता में दोनों की मौत होने पर संतान को दो पारिवारिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे में दोनों पारिवारिक पेंशन का योग पहले 15 हजार रूपए आता था। जिसे बढ़ा दिया गया है। अब इसे बढ़ाकर 1 लाख 12 हजार 500 रूपए प्रतिमाह किया गया है।

दरअसल सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बावजूद पेंशन के दर में भी संशोधन किया गया है। इस संबंध में राज्यपाल ने संशोधन के आदेश दिए थे। इसके तहत पारिवारिक पेंशन बढ़ी हुई दर पर अनुज्ञेय की गई हो तो उसका योग 1 लाख 12 हजार 500 रूपए यानी राज्य सरकार के उच्चतम वेतनमान 2 लाख 25 हजार रूपए का 50% से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा शासन आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi