कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, मानदेय-वेतन में वृद्धि का ऐलान, 20 से 30 हजार तक बढ़कर आएगी राशि

employees salary hike

भुवनेश्वर, डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के मानदेय (honorarium) में वृद्धि की गई है। दरअसल त्योहार से पहले उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया। इसके साथ ही सेवा संहिता के नियम 120 के तहत भुगतान किए जाने वाले वार्षिक मानदेय में वृद्धि (honorarium hike) की घोषणा की गई है। जिसका फायदा लाखों कर्मचारियों को होगा। इसके तहत वित्तीय वर्ष के दौरान सरकारी कर्मचारियों को मानदेय की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर 40 हजार से ₹50 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा उप सचिव, अवर सचिव सभी प्रधान पीएस और वरिष्ठ पीएस श्रेणी के कर्मचारियों को भी बड़ा लाभ दिया गया है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए उत्कल दिवस उपहार के रूप में राज्य सरकार ने ओडिशा सेवा संहिता के नियम-120 के तहत भुगतान किए जाने वाले वार्षिक मानदेय में वृद्धि की है। एक सरकारी कर्मचारी को आमतौर पर किए गए कार्य के लिए मानदेय दिया जाता है। एक वित्तीय वर्ष के दौरान सरकारी कर्मचारियों को देय मानदेय की ऊपरी सीमा को 40,000 रुपये के मौजूदा स्तर से संशोधित कर 50,000 रुपये कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi