सरकार का बड़ा फैसला, मानदेय में 10 फीसद की बढ़ोतरी, मिलेगा 1 लाख का अनुदान

pm awas amount

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (State government) ने फिर से अपने कर्मचारियों (Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल गुरुवार को लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा किया गया। सभी पंजीकृत श्रमिकों के मानदेय में 10 फीसद की मासिक वृद्धि (honorarium hike) की गई है। 800 से अधिक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों (outsourcing employees) को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही श्रमिकों की बेटियों की शादी के अनुदान (Grant) बढ़ाने संबंधित 1 लाख तक कॉलेटरल मुफ्त दिए जाने के महत्वपूर्ण निर्णय पर भी सहमति बन गई है।

दरअसल श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव और भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया है। बता दे कि 2022-23 के लिए 1506 करोड़ रूपए के बजट को भी स्वीकृति दी गई है। अभी फिलहाल श्रम विभाग में 800 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। आउटसोर्सिंग पर कार्यरत इन कर्मचारियों के मानदेय में 10 फीसद की वृद्धि का प्रस्ताव पारित कर चुकी है। जिसके बाद उनकी राशि ₹800 से लेकर ₹1100 प्रति माह तक होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi