Paytm यूजर्स के लिए अलर्ट होने का समय, देर की तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। पेटीएम (Paytm) इन दिनों अधिकांश लोगों की आदत सी बन गई है। कहीं भी पेमेंट (payment) करना हो तो एक क्लिक पर पेमेंट हो जाता है। अब तो छुट्टे की चकल्लस भी खत्म हो चुकी है। एटीएम से पैसे निकालने का इंतजार भी इस ऐप ने खत्म कर ही दिया है। लेकिन एक नई झंझट जरूर शुरू कर दी है। ये नई मुसीबत उन लोगों के लिए है, जो पेटीएम से पैसे रिसीव भी करते हैं।

इन लोगों को पेटीएम स्पूफ ऐप से चूना लगाना बहुत आसान हो गया है। इस ऐप के जरिए लोग बिना पैसे दिए शो कर देते हैं कि पेमेंट कर चुके हैं और लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल होने के बाद इस पेटीएण स्पूफ का खुलासा हुआ है। जिसमें बताया गया है कि ये स्पूफ ऐप कैसे काम करता है। इस ऐप के जरिए किसी भी दुकानदार को बेवकूफ बनाकर मुफ्त में सामान लेना बहुत आसान है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi