Exam 2022 : 4 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, डेटशीट जारी, ये होंगे नियम, इन बातों का रखे ध्यान

Kashish Trivedi
Published on -
Special Junior Staff Selection Board

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) सभी कार्यक्रमों के लिए इग्नू टर्म-एंड परीक्षा (TEE) दिसंबर 2021 को 4 मार्च, 2022 से आयोजित करेगा। परीक्षा पूरे भारत में और विदेशी केंद्रों में भी आयोजित की जाएगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए डेट शीट (Datesheet) जारी करते हुए घोषणा की कि परीक्षा 4 मार्च से 11 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी।

दिसंबर 2021 TEE के लिए डेट शीट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी की गई है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने पहले केवल इसके लिए शुरू होने की तारीख की घोषणा की थी।उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in से परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले IGNOU TEE दिसंबर 2021 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

 नहीं रहे दिग्गज सिंगर-म्यूजिक कंपोजर Bappi Lahiri, 69 वर्ष की उम्र में निधन, बॉलीवुड में पसरा मातम

इग्नू टीईई (IGNOU TEE) दिसंबर 2021 की परीक्षाएं जो 20 जनवरी से 23 फरवरी के बीच होने वाली थीं, उन्हें पहले 6 जनवरी को भारत भर में कोरोना और ओमाइक्रोन मामलों की बढ़ती संख्या के कारण स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ ही IGNOU ने विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण और पुन: पंजीकरण की समय सीमा भी 24 मार्च से बढ़ा दी है। जनवरी सत्र के लिए समय सीमा 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार इग्नू प्रवेश के जनवरी 2022 सत्र के लिए पंजीकरण नहीं कर सके, वे फरवरी 2021 तक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी

  • 4 मार्च 2022 से शुरू होगा
  • 11 अप्रैल 2022 परीक्षा की आखिरी तारीख होगी
  • दिसंबर TEE 2021 जो पहले जनवरी में शुरू होने वाला था लेकिन अब 4 मार्च से शुरू होगा और 11 अप्रैल 2022 तक एक महीने तक चलेगा।
  • दिसंबर TEE के लिए मूल मानदंड यह है कि सभी प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को पूरा किया जाना अनिवार्य होगा
  • साथ ही प्रोजेक्ट समय सीमा से पहले जमा किया जाना चाहिए।
  • जो छात्र दिसंबर TEE के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म भरकर जमा करना होगा अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • सभी विषयों के TEE पेपर एक-दूसरे से भिन्न होने की उम्मीद है, कुछ एमसीक्यू-आधारित प्रश्न भी हो सकते हैं।
  • सभी पेपर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे।
  • परीक्षा से संबंधित किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News