नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के कई राज्यों के मौसम में बदलाव (Today weather) देखने को मिल रहा है। एक तरफ यहां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में 2 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert) जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ IMD Alert ने उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। इसके लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्यों में भी बारिश के आसार जाता है। हालांकि मध्य क्षेत्र में बौछारों का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा बिलासपुर हमीरपुर शिमला कांगड़ा मंडी और कुल्लू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश के मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि 24 घंटे के दौरान लगातार भारी बारिश देखने को मिली है। इस क्षेत्र में फिलहाल 3 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली के लिए बौछार जारी रहेगी। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे। शाम के समय मौसम बदलने की आशंका है। उत्तर प्रदेश की तरफ से आगे बढ़े रहे बादलों के कारण बहुत सारी देखने को मिल सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 जबकि अधिकतम तापमान पानी की संभावना जताई गई है।
यूपी में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक जिलों में। यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो तेज धूप और उमस बादलों की आवाजाही लगी हुई है। शाम तक बारिश होने के संकेत दिए गए हैं। इसके अलावा ठंडी हवा से राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के अलावा मिर्जापुर चंदौली वाराणसी गाजीपुर आजमगढ़ मऊ बलिया देवरिया बस्ती कुशीनगर महाराजगंज सिद्धार्थ नगर गोंडा श्रावस्ती लखीमपुर और सीतापुर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं। इसके अलावा अमेठी रायबरेली बाराबंकी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Mandi Bhav: इंदौर में इतना रहा अनाज और सब्जियों दाम, देखें 4 सितंबर 2022 का मंडी भाव
बिहार में बारिश
बिहार के 10 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसके साथ ही बज्रपात के साथ तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने आरा छपरा हाजीपुर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और दरभंगा सहित अन्य जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा लोगों से खराब मौसम में खुले में ना निकलने की अपील भी की गई है। बता दें कि सीवान सारण समस्तीपुर वैशाली बक्सर सीतामढ़ी अरवल दरभंगा के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वहीं बीते 48 घंटे में 11 लोगों की वज्रपात से जबकि ठनका गिरने से 25 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
वेदर सिस्टम
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव के क्षेत्र उबरने की उम्मीद जताई है। वहीं दूसरी तरफ से पंजाब से हिमाचल की तरह इलाके में पहुंच गई है और बंगाल की खाड़ी की तरफ आगे बढ़ रही है। जिसके दक्षिण की ओर खिसकने की संभावना जताई गई है। ऐसे में सीमांचल क्षेत्र सहित बिहार झारखंड यूपी और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल उत्तराखंड में बारिश की संभावना
पर्वतीय राज्य में भी बारिश का दौर जारी रहेगा आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है। वहीं तापमान में 5 फीसद की गिरावट पर रिकॉर्ड की जाएगी। वज्रपात के अलावा भूस्खलन से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है जबकि भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड में भारी बारिश पिछले 24 घंटे से जारी है। जिसके कारण जलजमाव की स्थिति हो गई है। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गए हैं।
दक्षिण राज्यों में बारिश
मौसम विभाग ने 5 सितंबर से 9 सितंबर के बीच केरल माहे तटीय कर्नाटक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्ष्यदीप सहित रायलअसीमा और यह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। न्यूनतम तापमान बारिश हुई जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। वहीं और 7 सितंबर को तमिलनाडु पांडिचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। 6 सितंबर को कर्नाटक में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई।
MP-छत्तीसगढ़ गुजरात राजस्थान में बूंदाबादी
इधर मध्य भारत में बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों पर बहुत सारी देखने को मिल सकती है। वहीं तापमान में गिरावट होगी। कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन फीसद की वृद्धि रिकॉर्ड की जाएगी। हालांकि बंगाल की खाड़ी सहित जम्मू कश्मीर के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से कुछ ही दिनों में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
पूर्वी भारत में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 9 सितंबर तक पूरी भारत में भारी बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। असम अरुणाचल प्रदेश नागालैंड मणिपुर मिजोरम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं क्षेत्रों में भूस्खलन आदि की समस्या से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। साथ ही इन क्षेत्रों में बाढ़ को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।
महाराष्ट्र गोवा में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। बंगाल की खाड़ी की तरह से दक्षिण की तरफ बढ़ रहे बादलों की वजह से कई क्षेत्रों में बौछारें पड़ सकती है। हालांकि कई राज्यों में एक बार फिर से तापमान में वृद्धि देखी जाएगी। ला नीना का असर कई राज्यों पर पड़ेगा। इसके अलावा लौटते मानसून से मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की उम्मीद जाहिर की है।