भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं (MP Electricity Consumers) के लिए राहत भरी खबर है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Power Distribution Company) ने बिजली उपभोक्ता को अधिकृत गेट-वे या कैश काउण्टर पर ही बिल भुगतान (electricity bill) की अपील की है।
PM Kisan: इस दिन आएगी 11वीं किस्त, खाते में ट्रांसफर होंगे 2000, ऐसे करें चेक, इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि कंपनी में विद्युत देयकों के भुगतान के लिए उपभोक्ता पहचान नंबर यानि IVRS नंबर की जरूरत होती है। IVRS नंबर के आधार पर ही जोन, वितरण केन्द्रों या अन्य गेटवे एमपी ऑनलाइन, पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, अमेजन-पे आदि पर बिजली बिलों का भुगतान होता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी मोबाइल नंबर से आए फोन के आधार पर किसी भी मोबाइल नंबर पर देयकों की राशि अंतरित न करें। अपना पिन नंबर भी किसी के साथ साझा न करें।
भोपाल शहर में कई उपभोक्ताओं को एसएमएस, वाट्सएप मैसेज मिले हैं, जिसमें जिक्र है कि आपकी बिजली कुछ घंटों बाद काट दी जाएगी, इसके लिए मोबाइल नंबर विशेष पर संपर्क कर बकाया राशि जमा कराएं। इस प्रकार के एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज फर्जी हैं, इन पर ध्यान नहीं दिया जाए। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को फर्जी एसएमएस भेजकर धोखाधड़ी करने के संबंध में साइबर सेल में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
MP: रविवार को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जल्द होगी मानसून की एंट्री
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिलों का नगद भुगतान कंपनी के जोन, वितरण केन्द्र कार्यालय, कंपनी की ATP मशीन, POS मशीन अथवा अधिकृत भुगतान केन्द्रों MP Online, कॉमन सर्विस सेन्टर पर ही करें। उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड,UPI, ECS, BBPS, EBPS, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि)Phone Pay, Amazon Pay, Google Pay, Paytm एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी बिजली बिलों के कैशलेश भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।