पेंशनर्स-फैमिली पेंशनर्स के लिए आई महत्वपूर्ण अपडेट, कार्यालय ने जारी किया आदेश, बैंकों को निर्देश, मिलेगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (Government employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय(Central Pension Accounting Office) द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें पेंशनर्स (pensioners) और फैमिली पेंशनर्स (Family Pensioners) के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। वही सेवानिवृत्त अधिकारियों (retired employees) को इस मामले में जानकारी रखना बेहद अनिवार्य है। केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय ने सभी बैंकों को निर्देश जारी करते हुए सभी पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशन भोगियों को फॉर्म 16 (Form-16)  उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

OM जारी करते हुए केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय ने कहा कि एजेंसी बैंकों की भुगतान करने वाली शाखाओं द्वारा पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स को प्रगति सोला जारी नहीं किए जा रहे हैं। इस संबंध में कई पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशन भोगियों द्वारा शिकायत सामने आ रही है। वहीं नवीन अपडेट जारी करते हुए कार्यालय ने कहा है कि बैंक जल्द से जल्द पेंशनर्स को प्रपत्र 16 उपलब्ध करवाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi