MP में बनेगा देश का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर नर्सिंग और मिडवाइफरी, हजारों कर्मचारियों-छात्रों को मिलेगा लाभ, 25 करोड़ की लागत से होगा तैयार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विकास कार्यों की तेज गति से मध्यप्रदेश (MP) ने कई मुकाम हासिल किए हैं। इसी बीच अब सरकारी अस्पतालों निजी चिकित्सा संस्थानों सहित नर्सिंग स्टाफ के दक्ष कौशल के लिए देश का पहला एजुकेशन सेंटर (Education centers) मध्यप्रदेश में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, 25 करोड़ की लागत से भोपाल में इस सेंटर का निर्माण किया जाना है।

बता दें कि मरीजों द्वारा लगातार शासकीय अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों में उच्च स्किल की कमी की शिकायत की जाती है। वहीं मरीजों की तकलीफ दूर करने के लिए अस्पतालों की नर्सिंग स्टाफ केएम रोल के लिए अब राज्य शासन द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। जिसमें नर्सिंग स्टाफ को प्राइमरी लेवल हेल्थ फैसिलिटी से लेकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नर्सरी केयर सेंटर के काम में दक्ष करने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ़ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी एजुकेशन की स्थापना की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi