प्रभावी जीत के साथ भारत के नाम 5वां U-19 वर्ल्ड कप, धोनी की तरह बाना ने छक्का जड़कर जिताई ट्रॉफी

Kashish Trivedi
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को एक महा मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने अपने U-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup) की पांचवीं जीत दर्ज की है। दरअसल एक पूरी तरह से प्रभावी महा मुकाबला के दौरान शनिवार को भारतीय टीम ने U-19 विश्व कप जीता। जिसके बाद इंग्लैंड (England) को 4 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने यह उपलब्धि अपने नाम की।

हालांकि इस जीत की चर्चा इस वजह से भी जरूरी हो जाती है क्योंकि यह जीत अतीत की विश्वस्तरीय भारतीय जीत के कारनामों से मिलती जुलती है। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही विश्वस्तरीय world Cup की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर बाना ने भारतीय टीम को U-19 वर्ल्ड कप जिताया है। इसके साथ ही साथ युवा ब्रिगेड ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया और अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी पांचवीं वर्ल्ड कप जीत दर्ज की है।

U-19 World Cup पर कब्जा जमाने के साथ ही शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की। इस जीत के लिए टीम इंडिया को खासी मेहनत का सामना नहीं करना पड़ा। दरअसल मुकाबले में 179 रन बनाए गए थे और भारत को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया गया था। वहीं टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर लिया।

 वसंत आता नहीं, लाया जाता है- प्रवीण कक्कड़

टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर यह जीत हासिल की। यह बिलकुल वैसे ही जीत थी, जैसा 2011 महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़कर भारत को 50 ओवर में विश्वकप दिलाया था। दरअसल इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया और हरनूर सिंह और शेख रशीद ने पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मदद की। इसके अलावा सिद्धू, राज बाबा और फिर दिनेश बाना के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 190 रन का टारगेट को पूरा कर लिया।

वहीं इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच – राज बावा को चुना गया जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – बेबी एबी डीवाल्ड ब्रेविस बने। बता दें कि इससे पहले भारत ने 2,000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वही यह भारत की पांचवी वर्ल्ड कप जीत है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News