LIVE UPDATE – BJP का 400 पार नारा फेल..NDA 298 प्लस, क्या INDIA गठबंधन बनाएगी सरकार या मोदी की होगी वापसी, फैसले के लिए थोड़ा और इंतजार

एनडीए को उत्तर प्रदेश में करारा झटका लगा है। अब तक के रुझानों में महाराष्ट्र और बंगाल में भी नुक़सान। शाम तक तय होगा कि तीसरी बार भी मोदी सरकार बनेगी या इंडिया गठबंधन सरप्राइज़ देगा।

किसकी जीत किसकी हार, एनडीए की तीसरी पर या इस बार इंडिया की सरकार, पार्टियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद है। 8 बजे से नियमानुसार पहले पोस्टल बैलट की गिनती उसके बाद यथावत वोटों की गिनती की प्रक्रिया जारी रहेगी। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली कुछ ऐसे राज्य हैं जहां को सीटों के आधार पर पार्टियों के नतीजों में काफी बड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। चुनाव आयोग, राज्य और जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी है, अब देखना होगा इस बार फिर मोदी सरकार या इंडिया करेगा प्रहार।

[le id=”8″]

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News