Morena: आज भी जन्म के पहले मारी जाती है लड़कियां, कलेक्टर का खुलासा, कार्रवाई के निर्देश

Kashish Trivedi
Updated on -

मुरैना, संजय दीक्षित/नितेन्द्र शर्मा। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मुरैना जिले में आज भी अजन्मी लड़कियों की कोख में हत्या जारी है। मुरैना के कलेक्टर बक्की कार्तीकेयन ने एक बैठक के दौरान अधिकारियों को इसे रोकने की कङाई से निर्देश दिए। मुरैना प्रदेश के उन जिलों में है जहां आज भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात काफी कम है।

‘अगले जन्म मोहे बिटिया न कीजो’ महिलाओं पर प्रताड़ना और अत्याचार के मामलों में यह कहावत अक्सर सुनाई देती है। लेकिन मुरैना जिले में तो बेटी का जन्म लेना ही आज भी अभिशाप जैसा है और इसीलिए उन्हें कोख में ही मार दिया जाता है। खुलासा खुद मुरैना के कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एक बैठक के दौरान शुक्रवार को किया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi