MP : विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, एल्डरमैन नियुक्ति के लिए पेश होगा संशोधन विधेयक, 15 सितंबर को अनुपूरक बजट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (MP assembly Monsoon session) आज से शुरू होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget) सरकार द्वारा पेश किया जाएगा। ढाई हजार करोड रुपए से अधिक के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सत्र की तैयारियों के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। इसी बीच विधानसभा के मानसून सत्र में नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा नगर पालिका अधिनियम संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेंगी।

विधानसभा के मानसून सत्र में नगरीय विकास और आवास विभाग महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने और वाणिज्य कर विभाग द्वारा भारतीय स्टांप ड्यूटी वेट संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगा। वहीं दूसरी तरफ नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा नगरपालिका अधिनियम में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है। इसमें 46 नगर निकाय के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू होगा। जिसमें 1930 मनोनीत पार्षद की नियुक्ति की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi