भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में ग्रामीण विकास योजनाओं (rural development plans) की ग्रेडिंग सूची (Grading list) एक बार फिर से जारी कर दी गई है। वहीं ग्रामीण विकास की योजनाओं में जिला भोपाल (Bhopal) ने सभी जिले को पीछे छोड़ते हुए ग्रामीण विकास की योजनाओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए फरवरी महीने के शासन द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं की ग्रेडिंग सूची जारी की गई है। जिसमें Bhopal को A+ Grading से नवाजा गया है। वहीं इस सूची में इंदौर को दूसरा स्थान मिला है।
बता दें कि भोपाल के अव्वल आने की कई वजह है। दरअसल विकास की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा आवास योजना सहित मध्यान्ह भोजन स्वच्छ भारत और सीएम हेल्पलाइन जैसे योजनाओं में जिले द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। इसके लिए भोपाल को 4.63 अंक के साथ A+ ग्रेड देते हुए पहले स्थान पर रखा गया है। इंदौर को 4.50 अंक के साथ A+ ग्रेड प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रखा गया है।
MP : राशन हितग्राहियों को अब करना होगा यह बड़ा काम, नई व्यवस्था लागू, मिलेगा लाभ
ग्रेडिंग तैयार करने के लिए विभिन्न योजनाओं के 6 घंटे तैयार किए गए थे। जिसमें पंचायत विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान भोजन आजीविका मिशन, मनरेगा, स्वच्छ भारत सहित पंचायत सेक्टर के प्रगति के आधार पर ग्रेडिंग की जाती है। इन ग्रेडिंग में जहां भोपाल को सभी छह घटकों में A ग्रेड प्राप्त हुए हैं। इंदौर पंचायत में B Grade लेकर भोपाल से कुछ पीछे रह गया हालांकि इन दोनों जिलों में मामूली अंतर देखने को मिला।
वही अशोकनगर जिले ने इस बार विभिन्न विकास योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। 10 पायदान की लंबी छलांग लगाकर अशोकनगर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। अशोकनगर को 4.38 अंक के साथ A+ ग्रेडिंग में रखा गया। इसके अलावा छतरपुर को भी तीसरे स्थान पर रखा गया है। वही मंदसौर जिले में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए लंबी छलांग लगाई है। 3 अंक की छलांग के साथ सातवें से मंदसौर जिला चौथे स्थान पर पहुंच गया है। मंदसौर को विभिन्न योजनाओं में 4.25 अंक के साथ A+ ग्रेडिंग उपलब्ध कराई गई है।
वही डिंडोरी, खरगोन और मुरैना को संयुक्त रूप से 5वे स्थान पर रखा गया है। इन तीनों जिलों को 4.25 अंक के साथ A+ की ग्रेडिंग उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि खरगोन जिले को पिछले महीने नौवां स्थान मिला था। जिसके बाद खरगोन जिले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए लंबी छलांग लगाई। हालांकि डिंडोरी का कार्य शैली में उम्दा प्रदर्शन नहीं रहा है। डिंडोरी जिला तीन स्थान नीचे खिसक गया है। इसके अलावा उज्जैन, बालाघाट और ग्वालियर को छठे नंबर पर रखा गया। तीनों जिलों को ग्रेडिंग में 4.13 अंक के साथ A Grade से नवाजा गया है।