MP के नाम बड़ी उपलब्धि, अग्रणी राज्य में शुमार, राजस्व में होगी वृद्धि

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक तरफ जहां औद्योगिक नवाचार (industrial innovation) और रोजगार के नवीन साधन तलाशे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब सघन वन क्षेत्रफल (dense forest area) में भी भारी वृद्धि देखने को मिली है। दरअसल इससे एक तरफ जहां पर्यावरण को लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ वन सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश का अव्वल आना निश्चित ही यहां के वन प्रबंधन के कुशलता को दर्शाता है। साथ ही वनों के प्रबंधन पर ऐसे समुदाय को इसका सकारात्मक रूप नजर आएगा जबकि दूसरी तरफ प्राकृतिक वनों की वृद्धि से वातावरण भी सुरक्षित होंगे।

वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अति सघन वन क्षेत्रफल में 63 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2005 में 4239 वर्ग किलोमीटर अति सघन वन क्षेत्रफल था, जो अब बढ़कर 6665 वर्ग किलोमीटर तक हो चुका है। भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान देहरादून द्वारा वर्ष 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi