लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 4 तत्काल प्रभाव से निलंबित, प्रभारी प्राचार्य-शिक्षक सहित 104 को नोटिस जारी

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारी(MP Negligence Employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच में बड़ी कार्रवाई श्योपुर (Sheopur) जिले में की गई है। जहां एसडीएम लोकेंद्र सरल ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र कम पाए जाने पर और शिक्षण के प्रति उदासीनता बरतने पर 2 प्रभारी प्राचार्य सहित दो जन शिक्षक और शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी कर दिया गया। वहीं माध्यमिक शिक्षक राम लखन मीणा और 2 अन्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) करने के आदेश जारी किए गए हैं।

इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई सागर जिले में की गई। जहां टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने जिला टीकाकरण अधिकारी आर.एस. रोशन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि एक ही सिरिंज से कई बच्चों को टीकाकरण करने के मामले में उन पर यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले कार्य में लापरवाही बरतने और एक ही चीज से रिंच से 40 स्कूली बच्चे को टीका लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था जिसके बाद उन पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi