OBC आरक्षण पर SC में सोमवार को बड़ी सुनवाई, प्रदेश में 21 हजार से अधिक ओबीसी के पद रिक्त

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश ओबीसी आरक्षण (MP OBC Reservation) पर लगी रोक हटाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुनवाई होनी है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के रिक्त पद की रिपोर्ट पेश कर सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग की जानकारी के मध्य प्रदेश में 21,975 अन्य पिछड़ा वर्ग के पद रिक्त  हैं। ऐसे साथ ही राज्य शासन द्वारा ओबीसी मतदाताओं (OBC Voters) की जानकारी भी तैयार की जा रही है।

मध्य प्रदेश सरकार ओबीसी आरक्षण पर जल्द से जल्द लगी रोक हटाने के साथ ही प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) आयोजित करवाना चाहती है। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि OBC को उनका हक दिलाने के लिए राज्य शासन सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सभी तथ्य प्रस्तुत करेंगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi