MP : सीएम शिवराज के बड़े निर्देश, व्यापक स्तर पर चलेगा अभियान, आमजन-छात्रों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने अधिकारी कर्मचारी (MP Employees) को बजे से शासकीय कार्यालयों (Government Officers) के चक्कर लगाने वाले लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। बता दे कि अब जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)-भूमि संबंधी अभिलेखों के लिए सीएम शिवराज ने बड़े निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए। जिससे लोगों को सरकारी कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े और ग्राम स्तर पर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने के लिए अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था स्थापित करने को कहा है जिसमें मूल निवासी और जाति प्रमाण-पत्र एवं भूमि संबंधी अभिलेखों के लिए लोगों को शासकीय कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। मुख्यमंत्री ने पात्र विद्यार्थियों को जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही दिये जाने को भी सुनिश्चित करने को कहा है। सीएम शिवराज सिंगल सिटीजन डेटाबेस पर निवास कार्यालय में समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi