शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, नई नीति को मंजूरी, छोटे उद्योगों को राहत, जिलों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज सरकार (Shivraj Government) एक बार फिर से बड़ी तैयारी में है। जिसके तहत MP छोटे उद्योगों (small scale industries) को राहत देने के लिए नवीन व्यवस्था की गई है। साथ ही बड़े उद्योगों को राहत देने की तैयारी की जा रही है। एमएसएमई डिपार्टमेंट (MSME Department) की नई नीति और औद्योगिक भूमि भवन आवंटन और प्रबंधन नियम 2021 में संशोधन को मंजूरी दी गई है।

इस मंजूरी के साथ ही वैसी औद्योगिक इकाई, जिनमें कम से कम 5 साल तक उत्पादन किया गया हो और 2 साल से वह इकाइयां बंद पड़ी हो। ऐसे औद्योगिक इकाई अपनी रिवाइवल कि आधी जमीन बेच सकेंगी। हालांकि इसके लिए शर्ते भी निर्धारित की गई है। जमीन से औद्योगिक उद्देश्य के लिए भेजी जा सकेगी। इसके पीछे सरकार की मंशा बंद पड़े उद्योगों को एक बार फिर से राहत देना है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi