MP : राज्य शासन की बड़ी तैयारी, मिली सहमति, सौंपा गया प्रस्ताव, आम जनता को मिलेगा लाभ

mp news, shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एक नवीन तैयारी में है।जिसके तहत आम जनता को एक तरफ जहां लाभ पहुंचेगा। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) भी सुदृढ़ होगी। इसके लिए बीते दिनों से राज्य शासन को प्रस्ताव सौंपा है। जल्द AIIMS और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग (health department) के बीच एमओयू किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के डॉक्टरों को AIIMS के डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा, एम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजधानी और MP के डॉक्टरों को आधुनिक सुविधा और उपचार की तकनीक की बारीकी से अवगत कराएंगे। AIIMS के डायरेक्टर ने इस संबंध में उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद इस मामले में सहमति बन गई है। इसके साथ ही अनसुने शहर के सिटी पैरामेडिकल और पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन की मांग की है। जिस पर भी सीएम शिवराज ने सहमति दी है। माना जा रहा है कि ट्रेनिंग सेंटर जल्द ही शुरू किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi