MP : पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर बड़ी अपडेट, 1 जनवरी से शुरू होंगे पुलिस के दो कोर्ट, 4 जोन में बाटेंगे थाने

Kashish Trivedi
Published on -

मध्य प्रदेश (MP) के पुलिस कमिश्नर व्यवस्था (police-commissioner system) की शुरुआत की जा चुकी है। राजधानी भोपाल सहित इंदौर में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वही भोपाल पुलिस कमिश्नर ने न्यायिक कार्य का विभाजन कर दिया है। जिसके बाद अब शहर में दो एसीपी मौजूद रहेंगे। इसके लिए आए आदेश के मुताबिक डीसीपी 1 (एसपी) और डीसीपी 2 के क्षेत्र में आने वाले सभी थानों के आईपीसी धारा 107, 116 सीआरपीसी के प्रकरण की सुनवाई एसीपी (न्यायिक कार्य 1) करेंगे। इसके लिए दोनों एसीपी की कोर्ट पुलिस मुख्यालय के सामने SAF मुख्यालय में बनाई जा रही है।

दरअसल जोन 1 में टीटी नगर कमला नगर जहांगीराबाद ऐशबाग हबीबगंज शाहपुरा अशोका गार्डन और रातीबड़ थाने को शामिल किया गया है। वही जोन 2 में गोविंदपुरा, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा, अवधपुरी, पिपलानी थाने को जगह दी गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi