भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में आज गुरुवार से MP Board 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। वहीं MP Board 10वीं के परीक्षा 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। जिसका फायदा 10वीं और 12वीं दोनों के छात्रों को होगा। इस साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को रोना प्रोटोकॉल के सहित आयोजित की जा रही है। छात्रों और शिक्षकों को Corona protocol का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। वहीं कई और नियम और निर्देश है, जो छात्रों के लिए पालन करने अनिवार्य हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में कोई भी निजी स्कूल संचालक के 10वीं 12वीं के छात्रों को परीक्षा देने से नहीं रोक पाएंगे। fees नहीं जमा होने के बावजूद छात्रों को परीक्षा देने से निजी स्कूल संचालक द्वारा रोका जाता है। ऐसे निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में 10वीं 12वीं के सभी छात्रों को प्रवेश पत्र देना अनिवार्य है। इस मामले में भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी ने भी निर्देश जारी किए हैं।
- छात्रों को परीक्षा सेंटर में पूछने के लिए कई निर्देश निर्देश तय किए गए हैं।
- जिसमें छात्र परीक्षा कक्ष में केवल पेन और पेंसिल लेकर जा सकेंगे।
- पानी की बोतल पारदर्शी होनी चाहिए।
- इसके साथ ही सभी छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
- बिना मास्क लगाए स्कूल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
MPSC 2022 : 292 पदों पर निकली भर्ती, 7 मार्च तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम
इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष एक नई सुविधा शुरू की गई है। ऐसे छात्र जो लिखने में असमर्थ हैं, वह परीक्षा देने में किसी की मदद ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें विषय चयन अतिरिक्त समय सहित परीक्षा शुल्क और टाइप राइटर चयन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दृष्टिहीन, मानसिक विकलांग और हाथ की हड्डी टूट तो हाथ में खराबी लिखने में असमर्थ छात्रों को ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
Important Rules
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
- 8:30 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।
- 9:45 के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जा सकेगी।
- परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।
- वहीं परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र छात्रों के बीच वितरित किए जाएंगे।
गुरुवार से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही है। 17 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में पहला विषय अंग्रेजी का है। 12वीं की परीक्षा में करीबन 700000 से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संक्रमित छात्रों के लिए भी अलग से रूम तैयार किए गए हैं। दरअसल 12वीं बोर्ड के संक्रमित छात्र भी परीक्षा दे सकेंगे। उनके लिए आइसोलेशन केंद्र का निर्माण किया गया है। जहां अलग से बैठकर परीक्षा देने की व्यवस्था होगी। परीक्षा से पहले गार्ड और टीचर छात्रों के टेंपरेचर चेक करेंगे। 12वीं की परीक्षा के लिए 287 संवेदनशील केंद्र हैं जबकि 357 अति संवेदनशील केंद्रित किए गए हैं। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होगी।