MP Board : प्रवेश नीति 2022-23 जारी, कक्षा 9वी में प्रवेश सहित 10वीं परीक्षा फॉर्म संबंधित नियम में संशोधन

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा स्कूल (MP Board)-में शामिल होने वाले छात्रों के लिए नई अपडेट सामने है। दरअसल MP School प्रवेश नीति 2022-23 (MP School Admission Policy 2022-23) तक जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अब कक्षा 9वी में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। वही नामांकन 30 सितंबर तक हो सकेगा। 9वी में नामांकन के आधार पर छात्र 10वीं की परीक्षा का फॉर्म 15 जुलाई से 30 सितंबर तक के बीच भर सकेंगे।

वही 15 दिसंबर के बाद परीक्षा फॉर्म भरने पर ₹10000 विलंब शुल्क लिया जाएगा। अन्य बोर्ड के छात्रों को ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। माशिमं ने प्रवेश नीति 2022-23 को जारी किया है। जारी प्रवेश नीति के नियम की माने तो संस्था प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि वह प्रवेश देते समय छात्रों के सभी दस्तावेज की जांच करें। इसके बाद ही छात्रों को प्रवेश दिया जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi