भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड (MP Board) कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं (11th-12th) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जो छात्रों के लिए जानना बेहद आवश्यक है। दरअसल कक्षा 11वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical exam) हेतु संशोधित सूची (revised list) जारी की गई। जारी सूची में भौतिक शास्त्र (physics) विषय को संशोधित कर अंको की सीमा निर्धारित की गई है। भौतिक शास्त्र परीक्षा योजना-परीक्षा के समय प्रत्येक छात्रों के प्रयोग आवश्यक रूप से करवाने के लिए अंक का विभाजन किया गया है।
जिसमें कक्षा 11वीं के लिए किसी एक प्रयोग के लिए 14 अंक निर्धारित की गई है। वही क्रियाकलाप के लिए 3, प्रोजेक्ट कार्य के लिए 3 अंक, अभिलेख के लिए 5 अंक और मौखिक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह कुल 30 अंकों की परीक्षा करवाई जाएगी।
इंदौर शहर में बरसात से त्राहिमाम, मूसलाधार बारिश में दर्जनों गाडियां बहीं, महापौर ने संभाला मोर्चा
वही कक्षा 12वीं के लिए भी भौतिक शास्त्र के प्रायोगिक परीक्षा योजना जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में अंको का विभाजन किया गया है। परियोजना कार्य 30 अंकों के होंगे। जिसमें प्रयोग के लिए 14 अंक, क्रियाकलाप के लिए 3 अंक, प्रोजेक्ट कार्य के लिए 3 अंक, अभिलेख के लिए 5 अंक और मौखिक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं।
वही प्रायोगिक परीक्षा योजना परीक्षा के समय छात्रों से प्रयोग आवश्यक रूप से कराना अनिवार्य किया गया है। प्रयोगों के अलावा क्रियाकलाप की सूची और सुझाव तक परियोजना की सूची के लिए छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि छात्रों की सुविधा के लिए यहां लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।
Link