MP Board : स्कूलों की फीस वृद्धि पर मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा फैसला, पालकों को मिली राहत

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Board के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल MP Board 10वीं और 12वीं के वैसे छात्र जो अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है। उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा अशासकीय स्कूल (private schools) में लगातार हो रही फीस वृद्धि पर भी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल प्रदेश के अशासकीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021 22 में आगामी आदेश तक के लिए स्कूल की फीस (school fees) में कोई वृद्धि नहीं कर सकेंगे। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि प्रदेश के समस्त CBSE/ICSE, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से संबंधित गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूल पर निर्देश समान रूप से लागू होंगे। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2021 बैच के लिए यदि किसी अशासकीय स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि की जाती है तो ऐसी वृद्धि के द्वारा एकत्र की गई फीस को संबंधित छात्रों की आगामी भुगतान करने वाली फीस में समायोजित किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi