भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Board के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल MP Board 10वीं और 12वीं के वैसे छात्र जो अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है। उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा अशासकीय स्कूल (private schools) में लगातार हो रही फीस वृद्धि पर भी स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) ने बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल प्रदेश के अशासकीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021 22 में आगामी आदेश तक के लिए स्कूल की फीस (school fees) में कोई वृद्धि नहीं कर सकेंगे। इस मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि प्रदेश के समस्त CBSE/ICSE, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल और अन्य बोर्ड से संबंधित गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूल पर निर्देश समान रूप से लागू होंगे। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2021 बैच के लिए यदि किसी अशासकीय स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि की जाती है तो ऐसी वृद्धि के द्वारा एकत्र की गई फीस को संबंधित छात्रों की आगामी भुगतान करने वाली फीस में समायोजित किया जाएगा।
स्कूल फीस वृद्धि को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल की परिस्थिति से विद्यार्थी और पालक प्रभावित हुए हैं। वहीं वर्तमान में भी ऐसी परिस्थिति बनी हुई है। इसलिए उच्च न्यायालय द्वारा पारित 4 नवंबर 2020 के निर्णय के अनुक्रम अनुसार इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी के अभिभावक व पालकों को शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य कोई फीस आगामी आदेश तक जमा नहीं करना होगा।
वहीं अशासकीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आगामी आदेश तक कोई फीस वृद्धि नहीं कर सकेगा। श्री परमार ने बताया कि प्रदेश के समस्त CBSE,ICSC, म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल और अन्य बोर्ड से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों पर निर्देश समान रूप से लागू होंगे।
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) July 9, 2021
कोरोना संक्रमण की विगत वर्ष की परस्थितियों से विद्यार्थी और पालक प्रभावित हुए हैं। वर्तमान में भी उसी तरह की परिस्थितियां बनी हुई है। इसलिए विगत वर्ष में उच्च न्यायालय द्वारा पारित 4 नवंबर 2020 के निर्णय के अनुक्रम में इस वर्ष भी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए निर्देश जारी किए हैं।
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) July 9, 2021
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए यदि किन्ही अशासकीय विद्यालयों द्वारा फीस वृद्धि की गई है तो ऐसी वृद्धि के द्वारा एकत्र की गई फीस को संबंधित छात्रों की आगामी देय फीस से समायोजित की जायेगी।
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) July 9, 2021
प्रदेश के गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों या पालको को शिक्षण शुल्क
(Tuition Fee) के अतिरिक्त अन्य कोई फीस आगामी आदेश तक नही जमा करनी होगी।— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) July 9, 2021
MP Board 10th-12th परीक्षा पर निर्देश
परीक्षा को लेकर जारी नए आदेश के मुताबिक MP Board 10th-12th परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा वही परीक्षा 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका और ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीयन करेंगे 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हाई स्कूल हाई सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यवसाई की विशेष परीक्षा का आयोजन मंडल द्वारा किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
दिनांक 1 सितम्बर से 25 सितम्बर 2021 के मध्य हाईस्कूल,हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षाओं का आयोजन मंडल द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा। pic.twitter.com/vxFprH6iws— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) July 9, 2021