भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल तेजस्विनी समूह के लिए अब E-Voucher माध्यमों का उपयोग किया जाएगा। MP की योजनाओं के लिए ई-वाउचर माध्यम की घोषणा की जा रही है। दरअसल बीते दिनों छात्रों को बांटने वाली साइकिल के लिए भी सीएम शिवराज ई-वाउचर जैसे योजना की बात कही थी। वहीं तेजस्विनी समूहों के भुगतान के लिए भी वाउचर की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं महिलाओं के लिए संचालित की जाने वाली कई योजनाओं के लिए सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में महिला हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए परियोजना प्रकोष्ठ का गठन भी प्रस्तावित है। जिस पर जल्दी ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी साथ ही नारी सम्मान को उसके लिए 100 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान भी किया गया। जिसका लाभ उन्हें दिया जाएगा ।ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन को लेकर भी सीएम शिवराज ने अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं।
CM Shivraj ने कहा है कि तेजस्विनी समूहों (Tejaswini Groups) की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें। समूह की सदस्यों को भुगतान के लिए ई-वाऊचर जैसे माध्यमों का उपयोग किया जाए। कृषि विभाग में उपकरणों के क्रय और शिक्षा विभाग (Education department) में सायकिल क्रय के लिए ई-वाऊचर जारी करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। सीएम शिवराज ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से हाल ही में हुई भेंट में मध्यप्रदेश में क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ई-वाऊचर के उपयोग के बारे में अवगत करवाया है।
MP में अब देशी गाय पालने पर मिलेगा अनुदान और सड़क पर छोड़ा जानवर तो लगेगा जुर्माना
सीएम शिवराज आज मंत्रालय में महिला वित्त एवं विकास निगम (Women Finance and Development Corporation) के कार्यों, नारी सम्मान कोष (Nari Samman Kosh) और नवीन महिला उद्यम शक्ति योजना (Naveen Mahila Udyami Shakti Yojana) लागू किए जाने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। बताया गया कि शक्ति पोर्टल से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में महिला हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। एक परियोजना प्रकोष्ठ (project cell) का गठन भी प्रस्तावित है। बैठक में मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष के लिए 100 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान, मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना, ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन के समूहों को ब्याज अनुदान के संबंध में भी चर्चा हुई।
वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम शिवराज ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलाने के लिए खिलौने प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सामाजिक संगठन को भी उन्होंने आगे आने की अपील की है।
सीएम शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में एडाप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान (Anganwadi abhiyan) को गति देकर जन-सहयोग से नया स्वरूप दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए खिलौने भी प्रदाय किए जाएंगे। इसके लिए सामाजिक संगठन भी आगे आएं। घरों में अनेक उपयोगी वस्तुएँ बिना उपयोग के रखी रहती हैं। मोहल्ला स्तर पर इन्हें एकत्र कर आंगनबाड़ी केन्द्रों और जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का कार्य किया जाए।
भोपाल में ARMY के EX- servicemen ने की फायरिंग, युवतियों के साथ हुआ था विवाद
सीएम शिवराज ने आज मंत्रालय में हुई बैठक में चर्चा के दौरान यह निर्देश दिए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस उपस्थित थे। सीएम शिवराज ने कहा कि आने वाले महीनों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का स्वरूप ऐसा हो जाए, जिससे मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ी अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण बने। प्रदेश में एडाप्ट एन आंगनबाड़ी अभियान में अनेक नागरिक और संस्थाएँ आँगनवाड़ी गोद ले रहे हैं। जन-प्रतिनिधियों द्वारा भी केन्द्रों को सुविधाजनक, स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास किए गए हैं।
सीएम शिवराज ने कहा कि घरों में उपलब्ध ऐसी दवाओं, जिनकी एक्सपायरी डेट नहीं निकली है, उन्हें चिकित्सकों द्वारा बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर में वितरित करने की परम्परा रही है। प्रति सप्ताह कुछ घंटे इस कार्य के लिए खर्च करते हुए समाज-सेवा की इस परम्परा को फिर से स्थापित किया जा सकता है। आँगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों के लिए भी अनेक तरह का योगदान दिया जा सकता है।
अनेक लोग इस तरह का योगदान देना भी चाहते हैं। कुछ लोगों के आगे आने से अन्य समर्थ लोगों द्वारा सहयोग देने की मानसिकता बन जाती है। सीएम शिवराज ने कहा कि अनेक विद्यालयों के नामकरण के लिए भी सम्पन्न वर्ग पहल कर सकता है। माता-पिता की स्मृति में अस्पताल और विद्यालयों के नामकरण की शुरूआत हुई है, इसे जारी रखना चाहिए।