MP College : विभाग की बड़ी तैयारी, NEP के तहत पूरी हो रही योजना, नए सत्र में UG-PG छात्रों को होगा फायदा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के उच्च शिक्षा विभाग (higer education department) द्वारा कॉलेज छात्रों के लिए कंटेंट (E-content) तैयार किए जा रहे। दरअसल MP College UG-PG के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कई महीनों से तैयारी की जा रही है। वहीं इस दिशा में नवीन अपडेट सामने आई है। कोरोना काल में ऑनलाइन हुई कक्षा को लेकर अब नई शिक्षा नीति के2020 (NEP 2020) तहत एक ई-कंटेंट तैयार करने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत छात्रों को उपलब्ध कराए जाने वाली सामग्री को ग्राफिक्स (graphics) और मल्टीमीडिया (multimedia) के जरिए तैयार किया जा रहा है।

मामले उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि कॉपीराइट फ्री इमेजेस और एडिटिंग टूल्स से e-content को और आकर्षक बनाया जा रहा है साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण में ऑडियो वीडियो पीपीटी अपलोड करना सिखाया जा रहा है। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए अब तक 800 से अधिक ई कंटेंट मॉड्यूल को तैयार किया जा चुका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi