Sun, Dec 28, 2025

MP College: मप्र में UG-PG सहित तकनीक परीक्षा को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP College: मप्र में UG-PG सहित तकनीक परीक्षा को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में 10वीं के बाद में 12वीं की परीक्षा (exam) भी रद्द (cancel) कर दी गई है 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद रिजल्ट (result) तैयार करने की कवायद तेज हो गई। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) सहित उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (mohan yadav) के साथ बैठक की थी। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी लेकिन जो विद्यार्थी चाहेंगे वह बाद में परीक्षा दे सकेंगे।

विद्यार्थियों की परीक्षा का मूल्यांकन वैज्ञानिक पद्धति से होगा और इसके लिए मंत्री समूह द्वारा प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही MP College यूजी (UG) और पीजी (PG) की परीक्षाओं पर बड़ा निर्णय लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में तकनीकी और स्नातक और परास्नातक की परीक्षा ओपन बुक पद्धति के माध्यम से ली जाएगी।

शिक्षा और परीक्षाओं पर बैठक करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं भी पिछले वर्ष के अनुसार ही होगी। प्रदेश में यूजी और पीजी की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से होगी इसके लिए निर्धारित तिथि और समय पर बच्चों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वही विद्यार्थी घर बैठे उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखकर नजदीकी संग्रहण केंद्र में जमा करेंगे।

Read More: इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस ऐप में मध्यप्रदेश को मिला देश में पहला स्थान

सीएम शिवराज ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के घर पर इंटरनेट सुविधा नहीं होगी, उन्हें नजदीकी शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूजी तृतीय वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जून 2021 में होंगी तथा परिणाम जुलाई में आएंगे। इसी प्रकार यूजी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएँ जुलाई 2021 में होंगी तथा परिणाम अगस्त में आएंगे। बता दें कि प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में यूजी कक्षाओं में कुल 14 लाख 88 हजार 958 तथा पीजी कक्षाओं में 3 लाख 8 हजार 117 परीक्षार्थी हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि तकनीकी विभाग की सभी परीक्षाएँ ऑनलाइन और ओपन बुक पद्धति पर आधारित होंगी। परीक्षार्थी घर से ही उत्तर लिखेंगे। वहीँ परीक्षा का समय 2 घंटे होगा। साथ ही परिणामों के मूल्यांकन में 50% पिछले सेमेस्टरों के अर्जित सीजीपीए का अधिभार मान्य किया जाएगा। तकनीकी विभाग की सभी परीक्षाएँ जून एवं जुलाई में होंगी तथा परिणाम 10 दिन में आएंगे। ज्ञात होकि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों में कुल 1 लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी हैं।