MP College : पेंशन-छात्रवृति पर कॉलेजों को उपलब्ध करानी होगी जानकारी, 23 फरवरी को आयोजित होगी बड़ी बैठक

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के अधिकारी कर्मचारियों (employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा अधिकारी कर्मचारी की लंबित पेंशन (pension), अटकी छात्रवृत्ति (Scholarship) सहित MP College की अन्य तैयारियों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान विभाग द्वारा प्रदेश के कॉलेजों से जानकारी एकत्रित की जा रही है। यह रिपोर्ट जल्द विभाग को सौंपा उपलब्ध करानी अनिवार्य है। जिसके लिए 23 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए विभाग के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक कॉलेज व्यवस्था सुधारने के लिए रूपरेखा निर्मित की जा रही है। कर्मचारियों को पेंशन से जुड़ी खबर सहित 8 की छात्रवृत्ति और नैक मूल्यांकन को लेकर कॉलेजों ने अपने स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। वहीं कॉलेज में सेवानिवृत्त हुए अधिकारी कर्मचारी की पेंशन अभी तक शुरू नहीं है। विभाग द्वारा पेंशन से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। इसके साथ ही जल्द अधिकारी कर्मचारियों को पेंशन भुगतान किया जा सकता है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi