भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में MP College आईटीआई में प्रवेश (ITI Admission) के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे चरण के लिए 27 अगस्त से प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। कौशल विकास संचालनालय की तरफ से काउंसिलिंग की प्रक्रिया 30 अगस्त तक संचालित रहेगी। 27 और 28 अगस्त को जहां छात्र पसंद के कॉलेजों का चयन कर सकेंगे।वहीं सीएलसी राउंड (CLC Round) के तहत छात्रों को कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
27 अगस्त से शुरू होने वाली प्रक्रिया के लिए 30 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा आईटीआई के प्राचार्य टीके नंदनवार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 सितंबर से प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची वाले छात्रों को सबसे पहले मौका दिया जाएगा। प्रतीक्षारत छात्रों के दस्तावेज का सत्यापन सबसे पहले किया जाएगा। उसके बाद विभाग की तरफ से 23 नए प्रशिक्षण संस्थानों में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
बता दें कि इस बार आईटीआई के तहत सत्र 2022-23 में 5 नए कोर्स को संचालित किया जा रहा है। जिसमें ड्रोन टेक्निशियंस, फैशन डिजाइनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैक्टर टेक्नीशियन और ऑपरेटर एडवांस के पद शामिल हैं। वहीं पाठ्यक्रम की फीस 5 से 7 हजार रुपए तक तय की गई है। कोर्स में छात्रों को 180 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
बीएड प्रवेश
दूसरी तरफ राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मुताबिक b.Ed कॉलेज में दाखिले के लिए भी तीसरे अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को पंजीयन और दस्तावेज सत्यापन के लिए अंतिम तारीख थी। इस दौरान मध्य प्रदेश के 656 बीएड कॉलेज में 59000 सीटों में 55000 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया गया।
वही 4000 सीटें अभी भी रिक्त है। जबकि एनसीटीई के सभी पाठ्यक्रम में 71000 सीटों में से 63000 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। जिसमें 8000 सीटें खाली है। जिसे पंजीयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इन सीटों पर 15000 से अधिक छात्रों ने स्पेलिंग की है। वही सीटें खाली रहने की वजह से उच्च शिक्षा विभाग ने तीसरे अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है। 31 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी। विभाग द्वारा 23 से 31 अगस्त तक काउंसलिंग की प्रक्रिया के आदेश जारी किए गए थे। जिसके लिए प्रक्रिया अभी भी जारी है।