भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP College) छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के लिए ई-कंटेंट (E-Content) तैयार करवाए जा रहे हैं। हालांकि ई-कंटेंट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मध्य प्रदेश के नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP-2020) लागू होने के साथ ही सेकंड ईयर की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। इसके लिए नए सिलेबस भी तैयार कर लिए गए हैं। जिसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
इस वर्ष शिक्षा पॉलिसी के तहत तैयार करने और सिलेबस को अपलोड करने के लिए 92 समितियां गठित की गई थी। जिनमें 2000 से अधिक शिक्षकों को शामिल किया गया था। इन शिक्षकों द्वारा 60 दिन के अंदर मेजर विषय के 12, जनरल के तीन, ऑप्शनल के तीन सहित फाउंडेशन के 5 विषयों का ई कंटेंट तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा कई वोकेशनल कोर्स को भी इस बार नए सिलेबस में शामिल किया गया है। जिसमें 10 नए वोकेशनल कोर्स के e-content भी तैयार कर लिए गए हैं।
सेकंड ईयर की परीक्षा के लिए कंप्यूटर के चार सहित ऑफिस मैनेजमेंट के 3, इकोनामिक के 3 सब्जेक्ट को भी शामिल किया गया। साथ ही टेक्नोलॉजी महिला सशक्तिकरण सहित रोजगार मूलक कोर्सों पर विशेष फोकस करने की प्रक्रिया को पूरा करते हुए इन विषयों में कंटेंट तैयार किए गए हैं। जिसे पोर्टल पर अपलोड किया गया।
बता दे की नई शिक्षा नीति के तहत ई कंटेंट तैयार करने में ग्राफिक्स और मल्टीमीडिया का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग ने कॉपीराइट फ्री इमेजेस और एडिटिंग टूल्स इ-कंटेंट को और आकर्षक बनाने की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया। वही ऑनलाइन प्रशिक्षण में ऑडियो वीडियो, पीपीटी अपलोड करने की प्रक्रिया को और अधिक सरलता से तैयार किया गया है।
ज्ञात हो कि से पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्नातक के पाठ्यक्रम में 800 से अधिक मॉडल का निर्माण किया जा चुका है जबकि 2022 के स्नातक द्वितीय वर्ष में भी नवीन पाठ्यक्रम को पूरा कर लिया गया है। सेकंड ईयर में 114 की वजह 124 इलेक्ट्रिक सब्जेक्ट के लिए कंटेंट तैयार किए गए हैं। जिसकी मदद से छात्रों को रोजगार मूलक कोर्स के चयन में आसानी होगी।
इसके अलावा 32 सब्जेक्ट कंप्यूटर से जुड़े हुए हैं जबकि 14 फाइनेंसियल मैनेजमेंट, 12 एनालिटिकल स्ट्रेटजी और 8 ऑफिस मैनेजमेंट के कोर्स को भी नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। वही डाटा मैनेजमेंट के 9 विषयों को भी सिलेबस में जोड़ा गया है जबकि 4 साइंस और पांचवी इकोलॉजी से जुड़े विषयों को भी नई शिक्षा नीति के तहत द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में जगह दी गई है। 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के साथ ही अब इन विषयों के ई-कंटेंट पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। जिसका लाभ छात्रों को व्यापक स्तर पर मिलेगा।