भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के 1321 MP Colleges में प्रवेश की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) का तीसरा और अंतिम चरण पूरा होने वाला है। वही एमपी कॉलेज में पीजी में 13 जुलाई तक छात्र प्रवेश (PG Admission) लेने की पात्रता रखेंगे। बता दे कि तीसरे चरण में पीजी स्तर पर आवंटित कॉलेजों के लिए ऑनलाइन प्रवेश शुल्क 11 से 13 जुलाई के बीच जमा करना है।
पीजी सेकंड राउंड में 25125 छात्रों के पंजीयन हुए थे। जिनमें से 1599 से करीब प्रवेश देखने को मिला है। वही अभी भी डेढ़ लाख से अधिक सीटें खाली पड़ी हुई है जबकि पीजी के सीरियल से तीसरे राउंड के 17000 से अधिक आवेदकों ने पंजीयन कराएं हैं।
इधर इस वर्ष पीजी प्रक्रिया के लिए 49217 कॉलेजों द्वारा विकल्प दिया गया है। जिनमें से 9271 आवेदकों ने दस्तावेज का सत्यापन करवा लिया है। इधर सोमवार को सीएलसी के तीसरे चरण के लिए यूजी और पीजी की मेरिट सूची जारी की गई है। उसमें उन 39708 नए आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया है जबकि 11016 ने कॉलेजों का विकल्प भी प्रस्तुत किया है।
मध्यप्रदेश स्टूडेंट यूनियन ने मेडिकल विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर लगाए पेपर लीक करने के आरोप
मध्य प्रदेश में 28917 छात्रों द्वारा यूजी के दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 2,10,000 से अधिक छात्रों द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। हालांकि 5,00,000 से अधिक सीटें अभी खाली पड़ी हुई है। CLC के अतिरिक्त राउंड के लिए विभाग द्वारा घोषणा करने की संभावना भी जताई जा रही है।
बता दे कि अभी तक 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम नहीं आया। सीबीएसई द्वारा 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम में जुलाई के अंत तक जारी करने की संभावना जताई गई है। माना जा रहा है कि एक बार फिर से मध्यप्रदेश में कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए एक अतिरिक्त राउंड में यूजी और पीजी में एडमिशन की घोषणा की जा सकती है। जिससे प्रदेश के खाली पड़े 5,00,000 सीटों में कुछ सीटों के भरने की संभावना तेज हो गई है।