MP Corona: 8 दिन में मिले 82 पॉजिटिव, ये जिले सबसे ज्यादा संक्रमित, दिशा-निर्देश पर सख्त हुई सरकार

mp corona today 20 feb 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना (Corona) की रफ्तार में जोड़ घटाव जारी है। दरअसल बुधवार को 16 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को 5 केस देखने को मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केसों (active cases) की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को लगातार सचेत रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते तथा तीसरी लहर की आशंका को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

दरअसल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 3 महीने बाद 16 पॉजिटिव देखने को मिले थे। लगातार मिल रहे मामले में सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर में देखने को मिल रहे हैं। साथ ही कई छोटे जिले भी संक्रमित केसों से प्रभावित हैं। वही 8 दिनों में प्रदेश के 11 जिलों में संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। MP में 8 दिनों में 82 मामले सरकार के लिए निश्चित ही चिंता का विषय है। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित भोपाल, इंदौर, खंडवा, जबलपुर, पन्ना, शिवपुरी, बालाघाट, सागर, रतलाम, शहडोल और छतरपुर में दर्ज किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi