MP Corona : बढ़ा कोरोना का खतरा, भोपाल-इंदौर बने हॉटस्पॉट, एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 592

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (MP Corona) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। सवा 3 महीने बाद प्रदेश में एक बार फिर से आंकड़ों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि टेस्टिंग कम होने के बावजूद इंदौर भोपाल जैसे जगह Hotspot बने हुए हैं। वही लगातार जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश में आज 127 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। गुरुवार को जबलपुर में Corona से एक बुजुर्ग की मौत की भी खबर सामने आई है। इसी बीच लोगों को लापरवाही से बचने की सलाह दी जा रही है।

राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित सहित अन्य बीमारी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं पिछले 5 दिन के आंकड़ों की बात करें तो 25 जून को जहां 61 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। वही 26 जून को आंकड़ा घटकर 47 तक पहुंच गया था हालांकि 27 जून को भी आंकड़ों में गिरावट देखी गई थी। 28 जून को 74 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि 29 जून को आंकड़ा बढ़कर 69 पहुंचा था। जबकि 30 जून को 126 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi