Ayushman Card: कई लोगों द्वारा मेडिकल खर्च से बचाव के लिए पहले ही लाइफ टर्म इन्स्योरेन्स करा लिया जाता हैं, लेकिन कई लोगों का यह आर्थिक समस्या के कारण नहीं हो पाता हैं। लेकिन हम आपको बता दें सरकार द्वारा भी ऐसी कई स्कीमें चलाई जाती हैं जिनकी मदद से आप अपने जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं। दरअसल भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना से ऐसे कई लोगों को मुफ्त में इलाज मिल रहा हैं, लेकिन कई बार इसे बनबाने में दिक्कत आती हैं। इसीलिए आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इस समस्या का हल ढूंढ सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना:
यदि आपको आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने में कोई समस्या हो रही है, तो आप आयुष्मान भारत योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इस समस्या से हल निकाल सकते हैं। दरअसल स्वास्थ्य हर व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और इसलिए लोग अब बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में निवेश करते हैं। वहीं आपको जानकारी दे दें कि सरकार भी नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए ऐसी अनेक योजनाएं चला रही है। उनमे से ही आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी बीमा योजना है, जो देश में अग्रणी है।
5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज:
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत, पात्र लाभार्थी के परिवार को 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज प्रदान किया जाता है। दरअसल यह योजना केंद्र सरकार ने 2018 में लॉन्च की थी। वहीं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोई भी अपनी पात्रता जांच सकता है और फिर आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर सकता है, ताकि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सके।
राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14477 पर कॉल करें:
दरअसल अगर आपको आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप आयुष्मान भारत योजना के संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यदि आपका आयुष्मान कार्ड बनने में समस्या आ रही है, तो राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14477 पर कॉल करें। आप अपनी समस्या को ayushmanbharat.csc@gmail.com पर भी ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं।