MP Corona: कोरोना की रफ्तार तेज, आज मिले 18 पॉजिटिव, इंदौर-भोपाल में बढ़े केस

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना केसों (MP Corona cases) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। 15 दिसंबर को 20 नए पॉजिटिव (positive) मिलने के बाद 16 दिसंबर को मध्यप्रदेश में फिर से 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों (active cases) की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने निर्देश देते हुए मंत्रियों से कोरोना के लिए उचित नियंत्रण के प्रयास की बात कही है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि जिन्होंने कोरोना के लिए उन्हें सड़क पर घूमने का अधिकार नहीं है।

दरअसल 24 घंटे में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर (Indore) में देखे गए है। इंदौर में सबसे ज्यादा 8 केस सामने आए जबकि भोपाल में मरीजों की संख्या 5 है। इसके अलावा उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर, खरगोन और कटनी में एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi