कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे कई बड़े तोहफे, महत्वपूर्ण तैयारी में सरकार, लाखों को मिलेगा लाभ

government employees

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव (MP Election) संपन्न हो गया है। पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) ने बहुमत के साथ भारी जीत हासिल की। इसी बीच एक बार फिर से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है। बता दे कि आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) को देखते हुए शिवराज सरकार द्वारा मिशन कर्मचारी (Mission karmchari) मुद्दे पर बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। हाल के दिनों में  कर्मचारियों (Employees) के डीए में वृद्धि (DA Hike) की गई है

वहीं पेंशनर्स के पेंशन (Pensioners Pension) में भी पड़ोसी राज्य से मंजूरी मिलने के बाद आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी बीच व्यापक पैमाने पर जहां शिक्षक सहित अन्य परीक्षाओं के तहत भर्ती प्रक्रिया (Teacher recruitment) का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ डेढ़ लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति (promotion) देने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बीते दिनों शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी थी। दरअसल उनके डीए में 3 फीसद की वृद्धि की घोषणा की गई थी। जिसके बाद कर्मचारियों के डीए बढ़कर केंद्र के समान 34% पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा पेंशनर से बढ़े हुए 5 फीसद पर पड़ोसी राज्य से मंजूरी मिलने के बाद शिवराज सरकार ने इसकी भी आदेश जारी कर दिए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi