MP Board Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वी और 12वी की परीक्षाओं का टाइम टेबल, आगामी चुनावों को देखते हुए लिया जारी करने फैसला

Gaurav Sharma
Published on -
Mp board time table

 

MP Board Time Table 2024 : वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल (MPbse timetable) जारी कर दिया है।

10 वी की परीक्षा 5 तो वहीं 12 वी की परीक्षा 6 फरवरी से होंगी प्रारंभ

जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा 10वी की परीक्षा 5 फरवरी तो कक्षा 12 वी की परीक्षा 6 फरवरी से प्रारंभ की जाएंगी। दिए गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वी की परीक्षा बुधवार 28 फरवरी और कक्षा 12 वी की परीक्षा मंगलवार मार्च 05 तक चलेंगी।

आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया फैसला

आपको बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का अब तक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जानकारों की मानें तो चुनवा अक्टूबर या नवंबर माह में होने की संभावना है। वहीं लोकसभा चुनाव भी 2024 के मई या जून माह में होने की संभावना जताई जा रही है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल (MPbse timetable) जारी करने का फैसला लियापरिक्षा है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”493277″ /]

MP Board Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वी और 12वी की परीक्षाओं का टाइम टेबल, आगामी चुनावों को देखते हुए लिया जारी करने फैसला MP Board Time Table: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया 10वी और 12वी की परीक्षाओं का टाइम टेबल, आगामी चुनावों को देखते हुए लिया जारी करने फैसला


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News