MP Board Time Table 2024 : वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल (MPbse timetable) जारी कर दिया है।
10 वी की परीक्षा 5 तो वहीं 12 वी की परीक्षा 6 फरवरी से होंगी प्रारंभ
जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा 10वी की परीक्षा 5 फरवरी तो कक्षा 12 वी की परीक्षा 6 फरवरी से प्रारंभ की जाएंगी। दिए गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वी की परीक्षा बुधवार 28 फरवरी और कक्षा 12 वी की परीक्षा मंगलवार मार्च 05 तक चलेंगी।
आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया फैसला
आपको बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का अब तक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जानकारों की मानें तो चुनवा अक्टूबर या नवंबर माह में होने की संभावना है। वहीं लोकसभा चुनाव भी 2024 के मई या जून माह में होने की संभावना जताई जा रही है। इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल (MPbse timetable) जारी करने का फैसला लियापरिक्षा है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”493277″ /]