MP News: आगामी चुनाव से पहले BJP में नवाचार, जिला पदाधिकारी को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

BJP ऑफिस

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में आगामी चुनाव (upcoming election) को देखते हुए दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं प्रदेश में बैठकों का दौर शुरू हो गया। इसी बीच बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रियों की बैठक ली। इस दौरान संगठन को मजबूत करने और जनसंवाद को बढ़ाने के साथ उपचुनाव की तैयारियां को देखते हुए नए नवाचार किए गए हैं।

अब प्रदेश संगठन ने मंत्रियों के कामकाज पर शीर्ष नेतृत्व ने नजर बना ली है। अब मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में सत्ता और संगठन के समन्वय के साथ कार्य करना होगा। इसके अलावा CM Shivraj ने मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिले में सप्ताह में 2 दिन आवश्यक रूप से रहने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं अगले विधानसभा चुनाव और आगामी उप चुनाव को देखते हुए BJP ने नए नवाचार किया। जिसके मुताबिक मंत्रियों के कार्य का मूल्यांकन रिपोर्ट (evaluation report) अब जिला संगठन के पदाधिकारी तैयार करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi